बीएचयू के वैज्ञानिकों का दावा, कोरोना को मात दे चुके लोगों में कोविशील्ड वैक्सीन की एक डोज काफी

By आरती पांडे | May 31, 2021

पूरे देश में कोरोना वैक्सीन की किल्लत के बीच बीएचयू के वैज्ञानिकों ने एक राहत भरी खबर दी है।  वैज्ञानिकों ने शोध के बाद ये दावा किया है कि कोरोना से जंग जीत चुके लोगो में एंटीबॉडी के लिए वैक्सीन की एक डोज ही काफी है। इस स्टडी में 20 लोगों पर ट्रायल के बाद बीएचयू के वैज्ञानिकों ने विस्तृत अध्ययन के बाद पीएमओ को पत्र लिखकर इसकी जानकारी भी दी है। इसके साथ ही सरकार को वैक्सीन के दूसरे डोज पर जोर न देकर सभी को पहली डोज देने को कहा गया है। बीएचयू के जंतु विज्ञान विभाग के प्रफेसर डॉक्टर ज्ञानेश्वर चौबे ने बताया कि आमतौर पर कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लेने के चार सप्ताह बाद लोगों मे एंटीबॉडी बनती है। लेकिन, कोरोना को मात दे चुके लोगो में कोविशील्ड वैक्सीन की एक डोज के 10 दिनों बाद ही पर्याप्त मात्रा में एंटीबॉडी पाई गई है। 

 

इसे भी पढ़ें: डॉक्टरों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ओडिशा सरकार को व्यापक स्तर पर टीकाकरण का सुझाव दिया


आईएमएस बीएचयू और जूलॉजी डिपार्टमेंट के वैज्ञानिकों ने सयुंक्त शोध में यह नतीजा पाया है। बीएचयू के वैज्ञानिकों के इस शोध को अमेरिका के जर्नल साइंस इम्मुनोलॉजी में प्रकाशन के लिए स्वीकार भी किया गया है। प्रफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने बताया कि देश में अब तक 2 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमितों होने के बाद जंग जीत चुके हैं। ऐसे में यदि सरकार इस फॉर्मूले पर काम करती है तो मौजूदा समय में देश की वैक्सीन की किल्लत को दूर किया जा सकता है। इसको देखते हुए बीएचयू के वैज्ञानिकों ने पीएम मोदी को पत्र भी लिखकर शोध और उसके तमाम पहलुओं की जानकारी दी हैं।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान