तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2018

नयी दिल्ली। भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग तीन दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को भारत पहुंचे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भूटान की पंचवर्षीय विकास योजना सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पिछले महीने पद संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा पर आए शेरिंग का स्वागत केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने किया। गुरुवार देर शाम विदेश सचिव विजय गोखले ने भूटान के प्रधानमंत्री से भेंट कर परस्पर हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

इसे भी पढ़ें : थाईलैंड, म्यामांर और भूटान के नेताओं के साथ मोदी की द्विपक्षीय वार्ता

शुक्रवार को प्रधानमंत्री शेरिंग के लिए औपचारिक स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को ही उनके और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बातचीत होगी। सूत्रों ने बताया कि भूटान की पंचवर्षीय विकास योजना सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय ने पहले कहा था कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों, लोगों के बीच संपर्क, आर्थिक विकास और पनबिजली पर सहयोग को लेकर बातचीत होनी है।

इसे भी पढ़ें : भूटान के साथ सहयोग बढ़ाने को भारत सर्वोच्च देता है प्राथमिकता

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग के आने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘पुरानी प्रगाढ़ मित्रता। भूटान के प्रधानमंत्री डॉक्टर लोतेय शेरिंग का केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रसाद शुक्ल ने स्वागत किया। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के न्योते पर तीन दिन की भारत यात्रा पर आए हैं। भारत और भूटान आपस में राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 वर्ष पूरा होने का जश्न मना रहे हैं।’

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज