थाईलैंड, म्यामांर और भूटान के नेताओं के साथ मोदी की द्विपक्षीय वार्ता

pm-modi-holds-bilateral-talks-with-leaders-of-thailand-myanmar-and-bhutan
[email protected] । Aug 31 2018 4:28PM

नेपाल में हुए चौथे बिम्स्टेक सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को थाईलैंड, म्यामां और भूटान के नेताओं से अलग-अलग द्विपक्षीय मुलाकातें की।

काठमांडो। नेपाल में हुए चौथे बिम्स्टेक सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को थाईलैंड, म्यामां और भूटान के नेताओं से अलग-अलग द्विपक्षीय मुलाकातें की। मोदी ने थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा, म्यामां के राष्ट्रपति विन मिन्त और भूटान की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार दाशो शेरिंग वांगचुक से बातचीत की। मोदी ने ट्वीट किया, “प्रयुत चान-ओचा और मेरी मुलाकात अच्छी रही।

हमारा ध्यान हमारे नागरिकों के परस्पर लाभ के लिए भारत और थाईलैंड के बीच सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित था।” दोनों नेता चौथे बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग पहल (बिम्स्टेक) सम्मेलन में शामिल होने के लिए यहां आए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्री प्रयुत चान ओचा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच काठमांडो में फलदायी बातचीत हुई। उनकी वार्ता भारत और थाईलैंड के बीच द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने पर केंद्रित थी।’’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की। मोदी ने म्यामां के राष्ट्रपति विन मिन्त से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर बात की। मोदी ने ट्वीट किया, “हमारी चर्चा व्यापार, ऊर्जा और कई अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित थी।” 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने भारत और म्यामां के बीच सहयोग की रफ्तार तेज करने पर चर्चा की। रवीश कुमार ने कहा कि दोनों नेताओं की बताचीत विकास सहयोग, ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर केंद्रित थी। मोदी ने भूटान की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार दाशो शेरिंग वांगचुक से भी मुलाकात की।

मोदी ने ट्वीट किया, “भारत, भूटान के साथ स्थायी एवं मजबूत दोस्ती की खुशी मनाता है। आज काठमांडो में, भूटान की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार दाशो शेरिंग वांगचुक के साथ गंभीर बातचीत हुई।”प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, “उनकी बातचीत से भारत-भूटान संबंधों में और उत्साह आएगा।’’इससे पहले प्रधानमंत्री और बिम्स्टेक के अन्य नेताओं ने अनौपचारिक तरीके से लीडर्स रिट्रीट में यहां मुलाकात की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ' आज सुबह काठमांडो में लीडर्स रिट्रीट के दौरान बिम्स्टेक को मजबूत करने पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ और काफी अच्छी चर्चा हुई।' इससे पहले आज सुबह मोदी और बिम्स्टेक के अन्य नेताओं ने यहां लीडर्स रीट्रीट में अनौपचारिक मुलाकात की। बिम्स्टेक क्षेत्रीय देशों का एक समूह है। भारत, बांग्लादेश, म्यामां, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल इसके सदस्य देश हैं। इन देशों में विश्व की 22 फीसदी आबादी रहती है। बृहस्पतिवार को मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सीरीसेना के साथ बातचीत की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़