Bhuvneshwar Kumar ने Instagram पर किया ये अपडेट, Unofficially संन्यास लिए जाने की उड़ गई अफवाह

By रितिका कमठान | Jul 28, 2023

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लंबे वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। भारतीय टीम के भुवनेश्वर कुमार ने अंतिम मुकाबला वर्ष 2022 के नवंबर महीने में खेला था। इसके बाद से वो टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए है। इसी बीच जानकारी मिल रही है कि भारत के धाकड़ स्विंग गेंदबाजों की सूची में शामिल भुवनेश्वर कुमार जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते है। इसका संकेत खुद भुवनेश्वर कुमार ने ही दिया है।

 इस बीच भुवनेश्वर कुमार ने अपने करियर को लेकर सोशल मीडिया पर एक बड़ा संकेत दिया है। सोशल मीडिया पर आमतौर पर अपडेट शेयर करने वाले भुवनेश्वर को लेकर ताजा जानकारी भी यहीं से सामने आई है। हाल ही में भुवनेश्वर कुमार ने अपनी इंस्टाग्राम बायो में बदलाव किया है, जिसके बाद उनकी संन्यास की चर्चा उठने लगी है। यानी भविष्य में नीली जर्सी पहन कर भुवनेश्वकर कुमार भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

 जानकारी के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में एक बड़ा बदलाव किया है, जिसके बाद उनके संन्यास लिए जाने की चर्चा उठने लगी है। दरअसल भुवनेश्वर ने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में इंडियन क्रिकेटर लिखा हुआ था, जिसे अब उन्होंने हटा दिया है। इंडियन क्रिकेटर को हटाने के बाद उनके संन्यास की खबर उड़ने लगी है। हालांकि इस संबंध में 33 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम के लिए अंतिम टेस्ट मैच 2018 में खेला था। वहीं अगर भुवनेश्वर कुमार असल में संन्यास ले लेंगे तो विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के लिए काफी परेशानी खड़ी हो सकती है। टीम को युवा तेज गेंदबाजों के भरोसे ही विश्व कप में हिस्सा लेना होगा। 

ऐसा रहा है करियर
भुवनेश्वर कुमार ने अबतक 21 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें 63 विकेट हासिल किए है। उन्होंने एक मैच में 8 विकेट भी चटकाए थे और 96 रन दिए थे, जो की उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 121 वनडे मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 141 विकेट चटकाए है। वहीं टी20 क्रिकेट मैचों का आंकड़ा देखें तो वो अब 87 मैचों में 90 विकेट ले चुके है। आईपीएल में भी भुवनेश्वर कुमार ने 160 मुकाबलों में 170 विकेट हासिल किए है।

प्रमुख खबरें

No Foundation Makeup Tips: बिना फाउंडेशन के पाएं Alia Bhatt का मेकअप लुक, ट्राई करें ये हैक्स

VB-G RAM G Bill: शशि थरूर का केंद्र सरकार पर कटाक्ष: राम का नाम बदनाम ना करो

Shiksha Adhishthan Bill: धर्मेंद्र प्रधान बोले- विश्वविद्यालयों के नियमन, मानक निर्धारण और प्रत्यायन में एकरूपता लाने की आवश्यकता

Sansad Diary: G Ram G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष ने गांधी जी का नाम हटाने का किया विरोध