पेंटागन लीक मामले में ‘कुछ खास चिंता’ की बात नहीं : Biden

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2023

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह इस बात से चिंतित थे कि संवेदनशील सरकारी दस्तावेज लीक हो गए हैं हालांकि, “ऐसा कुछ भी समसामयिक नहीं है जो बहुत महत्वपूर्ण हो।” यह पहली बार था जब बाइडन ने सार्वजनिक रूप से अमेरिकी रक्षा मुख्यालय ‘पेंटागन’ के उन दस्तावेजों के लीक होने के बारे में टिप्पणी की है जिन्हें कई सोशल मीडिया साइटों पर पोस्ट किया गया था। ये दस्तावेज यूक्रेन को अमेरिकी और नाटो सहायता तथा अमेरिकी सहयोगियों के बारे में अमेरिकी खुफिया आकलन का विवरण देते हैं जो उन राष्ट्रों के साथ संबंधों को तनावपूर्ण बना सकते हैं।

न्याय विभाग ने इस संबंध में जांच शुरू की है। बाइडन फिलहाल डबलिन में आयरलैंड के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुझे चिंता है कि ऐसा हुआ, लेकिन ऐसा कुछ भी समसामयिक नहीं है जिसका बहुत गंभीर असर हो।’’ बाइडन ने कहा कि खुफिया समुदाय और न्याय विभाग के साथ “पूर्ण” जांच चल हुई। उन्होंने जवाब में कहा, “हम करीब आ रहे हैं। लेकिन मेरे पास कोई जवाब नहीं है।” कितने दस्तावेज़ लीक हुए, इसका कोई स्पष्ट उत्तर नहीं है। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ ने लगभग 50 दस्तावेज देखे हैं। कुछ अनुमानों के मुताबिक ऐसे दस्तावेजों की कुल संख्या सैकड़ों में है।

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया