ईडी का बड़ा एक्शन, चिटफंड घोटाले में पूर्व TMC सांसद की ₹127 करोड़ की संपत्ति कुर्क

By अभिनय आकाश | Jul 25, 2025

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़े पैमाने पर हुए चिटफंड घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व सांसद कंवर दीप सिंह से जुड़ी संस्थाओं के स्वामित्व वाले दो अस्पतालों के 127.33 करोड़ रुपये के शेयर कुर्क किए हैं। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत पंचकूला स्थित अल्केमिस्ट अस्पताल और ओजस अस्पताल के शेयरों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। बताया जा रहा है कि इन संपत्तियों का स्वामित्व केडी सिंह के बेटे करण दीप सिंह के पास है। यह कार्रवाई अल्केमिस्ट ग्रुप, उसके निदेशकों, प्रमोटरों और संबंधित संस्थाओं द्वारा बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी और सार्वजनिक धन के दुरुपयोग के आरोपों की चल रही जांच का हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें: 1 लाख लोग-तेजस्वी-अखिलेश और उमर साथ…शहीद दिवस को इतना बड़ा क्यों मना रही ममता बनर्जी? क्या है 32 साल पुरानी वो कहानी

ईडी की जाँच पहले कोलकाता पुलिस और बाद में लखनऊ स्थित सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा द्वारा दर्ज की गई एक प्राथमिकी के आधार पर शुरू हुई। यह मामला उन आरोपों के इर्द-गिर्द केंद्रित है जिनमें कहा गया है कि अलकेमिस्ट समूह ने फर्जी सामूहिक निवेश योजनाओं (सीआईएस) के ज़रिए अवैध रूप से लगभग 1,848 करोड़ रुपये जुटाकर हज़ारों निवेशकों को ठगा। कंपनियों ने निवेशकों को ज़्यादा रिटर्न और प्लॉट, फ्लैट और विला के झूठे आश्वासन देकर लुभाया, लेकिन कथित तौर पर इस पैसे का इस्तेमाल अनधिकृत उद्देश्यों के लिए किया।

इसे भी पढ़ें: TMC Martyrs Day Rally Updates: बीजेपी के हिंदुत्व की काट में TMC ने चला 'बंगाली गौरव' का दांव, कोलकाता में ममता की 'शहीद दिवस' रैली

ईडी के अनुसार, एकत्रित धन को समूह की कंपनियों के बीच जटिल वित्तीय लेनदेन के ज़रिए उनके अवैध स्रोतों को छिपाने के लिए कई स्तरों पर इकट्ठा किया गया था। इस धन का इस्तेमाल अंततः शेयर खरीदने और अलकेमिस्ट अस्पताल तथा ओजस अस्पताल बनाने में किया गया, जिनके बारे में ईडी का कहना है कि बाद में अपराध की आय को छिपाने के लिए इन्हें वैध संपत्ति के रूप में पेश किया गया।

प्रमुख खबरें

Kolkata पर चढा Messi का खुमार, आधी रात को स्वागत के लिये पहुंचे हजारों फुटबॉलप्रेमी

Indigo CEO लगातार दूसरे दिन DGCA की समिति के समक्ष हुए पेश

SBI ने ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटायी

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा