स्वाति मालीवाल मामले में विभव कुमार को बड़ा झटका, 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

By अभिनय आकाश | May 24, 2024

स्वाति मालीवाल हमला मामले में कोर्ट ने विभव कुमार को 28 मई तक 4 दिन की न्यायिक हिरासत दी। आरोपी विभव कुमार ने जांच के दौरान जब्त किए गए डीवीआर की सुरक्षा करने और उसे रिकॉर्ड पर रखने के लिए एक आवेदन दायर किया है। इससे पहले राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले में आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस आज अदालत में पेश करेगी क्योंकि उसकी पांच दिन की पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी। 

इसे भी पढ़ें: 'जेल का खेल खेल रहे PM', केजरीवाल बोले- कल सभी नेताओं के साथ BJP मुख्यालय जाऊंगा, जिसे अरेस्ट करना...

स्वाति मालीवाल पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तैयार

स्वाति मालीवाल ने हमले पर चुप्पी तोड़ी और मीडिया से मुखातिब हुईं. उसने अपने आरोप दोहराते हुए कहा कि विभव ने उसे सात-आठ थप्पड़ मारे, ड्राइंग रूम में पैर पकड़कर घसीटा और लात मारी. हमले के बावजूद कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया. मालीवाल ने पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की भी इच्छा जताई और स्पष्ट किया कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को क्लीन चिट नहीं दी है।

इसे भी पढ़ें: Swati Maliwal के आरोप पर विभव कुमार के खिलाफ हुई FIR, पुलिस की टीमें तलाश में जुटी

मुंबई में पुलिस की जांच

हाल ही में दिल्ली पुलिस विभव कुमार को मुंबई ले गई। आरोप है कि विभव ने अपना फोन फॉर्मेट कर सबूत मिटाने की कोशिश की. पुलिस उसके संपर्कों की जांच के लिए मुंबई में थी। आज दिल्ली पुलिस कोर्ट को बताएगी कि उसने अब तक क्या पता लगाया है।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान के नक्शेकदम पर चल रहा बांग्लादेश, पड़ोसी देश की स्थिति पर बोले गिरिराज सिंह

वे जहर बेच रहे हैं... उत्तर प्रदेश में खांसी की दवा के मामले को लेकर सपा विधायकों का विरोध प्रदर्शन

Delhi में Nitin Nabin से मिले चंद्रबाबू नायडू, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

China कल तक India को Air Pollution पर उपदेश दे रहा था, आज दमघोंटू Smog ने Beijing को घेर लिया