By अभिनय आकाश | Jan 01, 2026
इस आने वाले नए साल में आम लोगों के लिए कई तोहफे सामने आ रहे हैं। इनमें से एक है भारत के नेचुरल गैस बाजार में उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर। जी हां, पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड ने पाइपलाइन टेररिफ में किए गए हालिया बदलाव का सीधा फायदा अब ग्राहकों को देखने को मिल रहा है। कई सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी और पाइप नेचुरल गैस यानी पीएनजी जो कि घर में खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होती है उसकी कीमतें कम करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में नए साल पर दिल्ली वालों को भी गैस कंपनी ने बड़ा तोहफा दिया है। पीएनजी के दाम में बड़ी कटौती की गई है। आईजीएल ने इस नए साल में दिल्ली और एनसीआर में अपने कस्टमर्स के लिए डोमेस्टिक पीएनजी की कीमतों में 0.70 प्रति एससीएम की बड़ी कटौती की घोषणा की है।
इस कटौती के बाद अब पीएनजी की दिल्ली में नई कीमतें 47.89 प्रति एससीएम वहीं गुरुग्राम में 46.70 प्रति एससीएम और नोएडा, ग्रेटर, नोएडा और गाजियाबाद में 47.76 प्रति एससीएम हो जाएगी। अब इस फैसले के साथ ही आईजीएल ने 2026 में कदम रखते ही बड़ा फैसला स्वच्छ ऊर्जा को सुलभ बनाना किफायती बनाना लेकर लिया है। दूसरी तरफ नए साल के पहले दिन बड़ा झटका लगा। कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ चुके हैं। ₹11 की बढ़ोतरी हुई है। घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं। लेकिन जो कमर्शियल सिलडर्स हैं, रेस्टोर में यूज़ किए जाते हैं, बाहर यूज़ किए जाते हैं, उन सबके दाम के लिए ₹11 का इजाफा किया गया है।