सपा नेता के बेटे का बड़ा बयान, बाबरी मस्जिद बनाने के लिए जाएंगे अयोध्या

By अभिनय आकाश | Jan 30, 2020

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या की यात्रा करने वाले हैं। लेकिन उनके इस दौरे पर समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी के पुत्र फरहान आजमी ने सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दे दिया है। फरहान का कहना है कि सीएम उद्धव ठाकरे अपने 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जाने के फैसले से मुसलमानों को डरा रहे हैं। साथ ही फरहान ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे अयोध्या के राम मंदिर जाते हैं तो हम भी अयोध्या जाएंगे, लेकिन बाबरी मस्जिद बनाने के लिए।

फरहान के बयान के बाद बीजेपी की तरफ से पलटवार करते हुए हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो वहां (अयोध्या) पर मंदिर की जगह पर मस्जिद बना सके। मुझे लगता है कि अबू आज़मी के सुपुत्र (फरहान आज़मी) के अंदर बाबर की आत्मा समा​हित है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana