By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2017
कोलकाता। किसी बांग्ला फिल्म का सबसे बड़ा पोस्टर मोहन बागान फुटबॉल मैदान में पेश किया गया। यह 60,800 वर्ग फुट का है। इस मौके पर वहां हजारों लोग पहुंचे थे। यह पोस्टर 320 फुट लंबा और 190 फुट चौड़ा है।
यह पोस्टर ‘अमेजन ओबीजान’ फिल्म का है। निर्माता एसवीएफ ने बताया कि इस विशाल पोस्टर को बनाने के लिए इसके 32 हिस्सों को जोड़ा गया। उन्होंने दावा किया कि इसके आकार ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए।