बिहार मंत्रिमंडल ने आठ नई नगर परिषदों और 103 नगर पंचायतों के गठन को दी मंजूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2020

पटना। बिहार मंत्रिमंडल ने शनिवार को 103 नयी नगर पंचायतों, आठ नगर परिषदों के गठन और पांच नगर परिषदों को नगर निगमों में तब्दील किए जाने के प्रस्ताव कोमंजूरी दी। एक अधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह फैसला शहरीकरण को बढावा देने और केंद्रीय संसाधनों में राज्य की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 160 शहरी स्थानीय निकायों के सृजन, उत्क्रमण व विस्तार के उद्देश्य से बिहार नगरपालिका (संशोधन) अधिनियम, 2020 को मंजूरी दी गई। 

इसे भी पढ़ें: युवाओं के लिए प्रेरणा का एक प्रमुख स्रोत है भगवद गीता: मनोहर लाल खट्टर 

बिहार में तीन तरह के शहरी स्थानीय निकाय हैं जिनमें नगर पंचायत, नगर परिषद और नगर निगम शामिल हैं। बैठक में मंत्रिमंडल ने 32 नगर पंचायतों को नगर परिषदों में उत्क्रमित (अपग्रेड) करने और 12 शहरी स्थानीय निकायों के क्षेत्र में विस्तार करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। राज्य के शहरी विकास एवं आवास विभाग की वेबसाइट के मुताबिक प्रदेश में अभी 12 नगर निगम, 46 नगर परिषद और 85 नगर पंचायतें हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिन पांच नगर परिषदों को उत्क्रमित कर नगर निगम में तब्दील किया गया है, उनमें सासाराम (रोहतास), मोतिहारी (पूर्वी चंपारण), बेतिया (पश्चिमी चंपारण), मधुबनी और समस्तीपुर शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2024: आज रोहित शर्मा और अजीत अगरकर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, देंगे कई सवालों के जवाब

Uber Cup क्वार्टर फाइनल में जापान से हारी भारतीय महिला टीम

Home Decor Ideas: गर्मियों में अपने घर को ऐसे करेंगे डेकोर, तो ठंडा-ठंडा कूल-कूल रहेगा आपका कमरा

Chitrakoot Jail से भागने की साजिश रचने के मामले में विधायक Abbas Ansari की जमानत याचिका खारिज