बिहार चुनाव: महागठबंधन हो या एनडीए, छोटे दलों पर भरोसा नहीं कर पा रहे बड़े दल

By अंकित सिंह | Oct 01, 2020

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मुख्य मुकाबला दो गठबंधनों के बीच में है। लेकिन फिलहाल बवाल इस बात को लेकर है कि दोनों ही गठबंधनों में छोटे दल या तो नाराज चल रहे है या उससे बाहर हो चुके है। ऐसा लग रहा है कि दोनों गठबंधन में शामिल बड़ी पार्टियां छोटे दलों पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। सबसे ज्यादा बवाल महागठबंधन में है। यही कारण है कि महागठबंधन से पहले जीतन राम मांझी निकले और फिर उसके बाद उपेंद्र कुशवाहा। आपको याद होगा कि लोकसभा चुनाव के वक्त महागठबंधन बिहार में मजबूती से चुनावी मैदान में खड़ा था। पर इस बार के विधानसभा चुनाव में पहले से ही उसकी नैया डगमगा रही है।

इसे भी पढ़ें: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA अपराजेय जनादेश की ओर: राजीव रंजन

महागठबंधन में फिलहाल मुकेश सहनी असमंजस में फंसे हुए हैं। हालांकि वह एनडीए के भी संपर्क में है। लेकिन यह बिखराव सीट शेयरिंग को लेकर नहीं है बल्कि भरोसे को लेकर है। महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस यह तय नहीं कर पा रहे है कि छोटे दलों को कितनी सीटें दी जाए और अगर सीटें दी भी जाती है तो कहीं यह खुद के लिए जोखिम बुलाना तो नहीं होगा। इसके अलावा दोनों पार्टियों को इस बात का भी संदेह है कि मोल भाव के दौर में वह ना जाने कब अपना पाला बदल लें। इसीलिए इन दलों की जीत के लिए कोई बड़ा दांव भी ना लगाया जाए।

इसे भी पढ़ें: जारी है बिहार का चुनावी घमासान, विकल्पहीनता रही वजह या फेल हुआ एक्शन प्लान, जिसकी वजह से PK ने छोड़ा मैदान!

बड़े दलों का छोटे दलों से इसलिए भी मोह भंग हो रहा है क्योंकि छोटे दल अपनी मांगों को लेकर अतिरिक्त दबाव बनाने की कोशिश कर रहे है। चाहे महागठबंधन में जीतन राम मांझी हो, उपेंद्र कुशवाहा हो या फिर मुकेश सहनी हो, या एनडीए में चिराग पासवान हो। महागठबंधन में टकराव बढ़ने के बाद जितन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने अपने लिए अलग रास्ते बना लिए है। जहां जीतन राम मांझी एनडीए में वापस लौट आए तो वही उपेंद्र कुशवाहा मायावती की पार्टी के साथ गठबंधन कर बिहार चुनाव में जाने की बात कर रहे है। ऐसा लग रहा है कि महागठबंधन में पप्पू यादव की भी बात नहीं बन पा रही है और वह तीसरे विकल्प की बजाय चौथे विकल्प में जाना पसंद करेंगे। फिलहाल चिराग पासवान एनडीए में आंखें तो दिखा रहे पर निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि चिराग क्या निर्णय आने वाले दिनों में लेते हैं।

इसे भी पढ़ें: बिहार में सीटों के तालमेल और संभावित उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने की चर्चा

बिहार चुनाव में छोटे दलों का बड़े दलों पर दबदबा इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि छोटे दल जाति आधारित पार्टिया होती हैं। इन दलों का किसी एक जाति या धर्म के वोटरों में अच्छी पकड़ होती है। ऐसे में बड़े दल इस बात को लेकर आशंकित रहते हैं कि इनके बिना उस जाति या धर्म का वोट नहीं मिल पाएगा और इसी चीज का फायदा छोटे दल उठाते है। इसका असर हम सीट बंटवारे में साफ तौर पर देख सकते है। बिहार में चुनावी सरगर्मियों के बीच सभी दल जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है। लेकिन यह भी बात सच है कि बिहार में बड़ा दल हो या फिर छोटा दल, कोई भी अकेले अपने दम पर चुनाव मैदान में नहीं उतरना चाह रहा।

प्रमुख खबरें

Tarak Mehta Birth Anniversary: गुजराती थिएटर के जाने-माने नाम थे तारक मेहता, अपनी लेखनी से दुनिया को पहनाया उल्टा चश्मा

बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना की पत्नी डांस की वजह से हुईं ट्रोल, गौरव ने पत्नी आकांक्षा चमोला का बचाव किया

Rajasthan: कटारिया को सोशल मीडिया पर धमकी, पुलिस ने जांच शुरू की

Udham Singh Birth Anniversary: जलियांवाला बाग का बदला लेने ब्रिटेन गए थे उधम सिंह, हिला दी थी अंग्रेजों की नींव