अश्लील, द्विअर्थी भोजपुरी गानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी: Bihar government

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2023

बिहार सरकार ने बुधवार को कहा कि फिल्मों और सोशल मीडिया पर अश्लील एवं द्विअर्थी भोजपुरी गानों के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने यह चेतावनी भी दी कि सामाजिक अशांति और हिंसा भड़काने वाले एवं जातीय स्वर वाले भोजपुरी गीतों को लेकर भी पुलिस द्वारा जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार में मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने आज विधानसभा में एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में कहा कि पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह अश्लील भोजपुरी गानों और भड़काऊ जातिगत स्वर वाले गीतों को लेकर सख्त कार्रवाई करे।

उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस की विशेष शाखा इस संबंध में पहले ही निर्देश जारी कर चुकी है। यादव ने कहा कि इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिहार विधानसभा में मंगलवार को कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से कहा कि भोजपुरी गीतों में अश्लीलता और भड़काऊ जातिगत स्वर गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, ‘‘हम कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन ये द्विअर्थी गीत अकसर सामाजिक अशांति फैलाते हैं। सरकार को ऐसे गीतों को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि यह भी देखा गया है कि स्थानीय पुलिस ऐसे अवैध कार्यों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है। माकपा के अजय कुमार ने भी इसी तरह की राय व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस मुख्यालय के स्थायी निर्देशों के बावजूद स्थानीय पुलिस भोजपुरी फिल्मों और सोशल मीडिया पर गानों में अश्लीलता एवं द्विअर्थी शब्दों के मामले में कार्रवाई नहीं करती है। उन्होंने कहा कि भोजपुरी गानों में अश्लीलता परोसने वाले गायकों और संगीतकारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: खाप पंचायत ने 18 से कम उम्र के बच्चों के मोबाइल फोन रखने पर प्रतिबंध लगाया

मराठा आरक्षण कार्यकर्ता Manoj Jarange अस्पताल में भर्ती

Himachal Pradesh: बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के दौरान दुर्घटना में पायलट की मौत

Prime Minister Modi ने पुस्तकों और पुस्तकालयों के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया