बिलावल ने ब्लिंकन से बातचीत की, पाक-अमेरिका द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने की परस्पर इच्छा दोहरायी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2022

 इस्लामाबाद|  पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार कर द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने की परस्पर इच्छा बुधवार को दोहरायी।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि बिलावल ने अपने अमेरिकी समकक्ष का फोन आने पर उनसे कहा किवह ‘बार बार उच्च स्तरीय यात्राओं ’ के प्रति आशान्वित हैं। उन्होंने ब्लिंकन से पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा जारी करने को आसान बनाने का अनुरोध किया।

बयान के अनुसार देानों नेताओं ने अफगानिस्तान के ‘ मानवीय संकट से निपटने के लिए अंतरिम अफगान सरकार के साथ निरंतर संवाद/सहयोग की जरूरत भी चर्चा की। ’ बिलावल ने ब्लिंकन के साथ अपनी बातचीत के बारे में ट्वीट किया।

प्रमुख खबरें

Delhi Airport पर IndiGo का ऑपरेशनल संकट जारी, यात्रियों की बेबसी पर एयरपोर्ट बोला- धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है परिचालन सब्र रखें

Delhi की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन

Jharkhand में नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की

UP में Bangladeshi और Rohingya घुसपैठियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू