अंतरिक्ष में चीन की चुनौतियों से निपटने के लिये अमेरिकी सांसदों ने पेश किया विधेयक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2019

 वाशिंगटन। अमेरिका के पांच शक्तिशाली सांसदों के द्विदलीय समूह ने अंतरिक्ष में देश के नेतृत्व को मजबूत करने के मकसद से एक विधेयक पेश किया है। समूह की दलील है कि यह विधेयक चीन के आक्रामक और खतरनाक मंसूबों के लिहाज से बेहद जरूरी है। द स्पेस फ्रंटियर एक्ट  नामक इस विधेयक को बृहस्पतिवार को पेश किया गया। इसके जरिये 2030 तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के अभियानों को जारी रखने के लिये फंड सुरक्षित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: तालिबान ने अफगान सेना कोर को बनाया निशाना, 23 सैनिकों की मौत

विधेयक को पेश करने वाले सीनेटरों में शामिल और विमानन एवं अंतरिक्ष उपसमिति के अध्यक्ष टेड क्रूज ने कहा कि यह प्रस्ताव अमेरिका को चीन के खिलाफ पृथ्वी की निचली कक्षा में देश की प्रतिस्पर्धा में बढ़त हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ाता है।

इसे भी पढ़ें: दोहा में ‘ठोस’ वार्ता के बाद अमेरिका, तालिबान ने बातचीत को विराम दिया

यह विधेयक देश के प्रक्षेपण एवं पुन: प्रवेश नियमों के आधुनिकीकरण के लिए महत्वपूर्ण सुधार करेगा। टेड क्रूज के अलावा सीनेटर क्रिस्टेन सिनेमा, रोजर विकर, एड मार्के और गैरी पीटर्स भी इस समूह के सदस्य हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान और अमेरिका संबंध नया मोड़ लेने वाला है: शाह महमूद कुरैशी

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान