Billie Eilish ने रचा इतिहास, जेम्स बॉन्ड के थीम सॉन्ग को गाने के लिए मिला Grammy

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2021

लॉस एंजिलिस। गायिका बिली आयलिश और उनके भाई एवं संगीतकार फिनैस ने ‘नो टाइम टू डाई’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीत कर इतिहास रच दिया है। यह जैम्स बॉन्ड सीरिज की आने वाली 25वीं फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ का ‘थीम सॉन्ग’ है। फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसकी रिलीज की तारीख बदलकर आठ अक्टूबर 2021 कर दी गई है। गीत ‘नो टाइम टू डाई’ पिछले साल 13 फरवरी को जारी किया गया था। ग्रैमी में पहली बार किसी फिल्म की रिलीज से पहले उसके गीत को पुरस्कार दिया गया है। इससे पहले गीत को नामांकन की सूची से बाहर कर दिया गया था, लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण फिल्म की रिलीज पर पड़े असर को देखते हुए ‘ग्रैमी साउंड ट्रैक’ समिति ने नियमों में बदलाव कर इसे एक बार फिर सूची में शामिल कर लिया।

इसे भी पढ़ें: करण जौहर के घर पर आलिया भट्ट ने की बर्थडे पार्टी, ग्लैमरस अंदाज में शामिल हुए ये सितारे

बिली आयलिश के इस गीत को ‘विजुअल मीडिया’ के लिए बनाए गए गीत की श्रेणी में पुरस्कार मिला है। वहीं, रैपर मेगन थी स्टालियान कों सर्वश्रेष्ठ नए कलाकार की श्रेणी में ग्रैमी मिला। इस मौके पर भावुक हो उठी मेगन ने अपनी दिवंगत मां का शुक्रिया अदा किया। मेगन की मां का निधन 2019 में ‘ब्रेन ट्यूमर’ से हो गया था। इसके बाद,मेगन को पॉप स्टार बियोन्से के साथ ‘सैवेज (रिमिक्स)’ के लिए ‘बेस्ट रैप’ श्रेणी में भी पुरस्कार मिला।

प्रमुख खबरें

अज्ञात हमलावरों ने की दो ग्रामीणों की हत्या, पुलिस मामले के जांच में जुटी

Rohith Vemula Suicide Case: परिवार तेलंगाना पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को देगा चुनौती

Maharashtra के छत्रपति संभाजीनगर में आग लगने से बच्चे की मौत, पांच घायल

Madhya Pradesh: बलात्कार की शिकायत के बाद डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार