बिप्लब देब ने गृह मंत्री से मुलाकात कर विशेष आर्थिक पेकैज की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2019

अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने राष्ट्रीय राजधानी में गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के दौरान त्रिपुरा आदिवासी क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) के विकास के लिए केंद्र से विशेष आर्थिक पेकैज की मांग की। एक सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

इसे भी पढ़ें: बिप्लब देब पर फर्जी खबर पोस्ट करने वाला व्यक्ति पुलिस हिरासत में भेजा गया

त्रिपुरा का एक तिहाई हिस्सा टीटीएएडीसी का इलाका है और इसमें राज्य के मूल निवासी रहते हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है, ‘‘ मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने एडीसी (टीटीएएडीसी) के तेजी से विकास के लिए विशेष पेकैज का अनुरोध किया।’’ भाजपा ने 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले आदिवासी परिषद को सशक्त करने एवं आर्थिक सहायता देने का वादा किया था।

प्रमुख खबरें

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत

Hyderabad Police ने अमित शाह के खिलाफ ‘आचार संहिता उल्लंघन’ के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की

लक्ष्य का पीछा करते हुए साझेदारी बनाने में विफल रहे: Hardik Pandya