बिप्लब देब बोले, मास्क नहीं हो तो चेहरे पर ‘गमछा’ बांधे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2020

अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मास्क की कमी को देखते हुए शुक्रवार को लोगों से इसके विकल्प के रूप में ‘‘गमछा’’ बांधने को कहा। मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ मॉस्क अस्पतालों में काम करने वाले या पृथक केंद्र में रह रहे लोगों के लिए अनिवार्य है। यह भय पैदा किया जा रहा है जो लोग मास्क का इस्तेमाल नहीं करेंगे वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से फ्रांस में 1,995 लोगों की मौत

उन्होंने कहा, ‘‘अस्पतालों में काम कर रहे लोगों के लिए पर्याप्त संख्या में मास्क है लेकिन साथ ही सरकार के लिए यह संभव नहीं है कि वह राज्य के सभी 40 लाख लोगों को मास्क बांटे। इसलिए मेरा आप सभी से अनुरोध है कि एहतियाती उपाय के तहत मास्क की जगह ‘‘जल गमछा’’ का इस्तेमाल करें।’’ देब ने लोगों से अपील की कि जरूरी नहीं होने पर घरों से नहीं निकलें और सामाजिक मेल-मिलाप से दूरी बनाए रखें।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग