BJD ने ओडिशा में राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार अश्विनी वैष्णव को समर्थन देने की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2024

ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने आगामी राज्यसभा चुनाव में राज्य से भाजपा के उम्मीदवार अश्विनी वैष्णव को बुधवार को अपना समर्थन देने की घोषणा की। भाजपा ने आज सुबह केंद्रीय मंत्री वैष्णव की उम्मीदवारी की घोषणा की

। इसके तुरंत बाद, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक बयान में कहा कि बीजद राज्य के ‘‘रेल और दूरसंचार विकास के व्यापक हित’’ के लिए वैष्णव की उम्मीदवारी का समर्थन करता है।

पटनायक ने बयान में कहा, ‘‘बीजू जनता दल आगामी राज्यसभा चुनाव में राज्य के रेलवे और दूरसंचार विकास के व्यापक हित के लिए केंद्रीय रेल, संचार और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की उम्मीदवारी का समर्थन करेगा।’’

वैष्णव 2019 में बीजद के समर्थन से संसद के उच्च सदन के लिए चुने गए थे। इससे पहले मंगलवार को, बीजद के दो उम्मीदवारों - देबाशीष सामंत्रे और शुभाषीश खूंटिया ने 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। बीजद ने तीसरी सीट खाली रखी थी।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या