ओडिशा के शुरुआती रुझानों में बिजेपुर में बीजद को बढ़त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2019

भुवनेश्वर। ओडिशा की बिजेपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना में बीजद प्रत्याशी रीता साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सनत गड़तिआ से 23,365 से अधिक मतों की बढ़त हासिल की हुई है। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चौथे चरण की मतगणना के बाद साहू को जहां 31,286 मत मिले हैं वहीं गड़तिआ ने 7,921 मत हासिल किए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप कुमार पंडा को फिलहाल 1,115 वोट मिले हैं।

इसे भी पढ़ें: बिहार की 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर कौन आगे, कौन पीछे ?

राजनीतिक लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाली बारगढ़ जिले की इस सीट पर उपचुनाव इसलिए कराए गए क्योंकि अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दो सीटों से जीत हासिल की थी और गंजम जिले के अपने गढ़ हिंजली सीट को अपने पास रखते हुए उन्होंने बिजेपुर सीट छोड़ दी थी। पदमपुर में हो रही मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America