भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन तमिलनाडु में ‘भ्रष्ट’ द्रमुक को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा : प्रधानमंत्री मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने के फैसले की सराहना की।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि ‘‘भ्रष्ट और विभाजनकारी’’ द्रमुक की सरकार को जल्द से जल्द उखाड़ फेंका जाए। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, खुशी है कि अन्नाद्रमुक राजग परिवार में शामिल हो गई है। अपने अन्य राजग सहयोगियों के साथ मिलकर हम तमिलनाडु को प्रगति की नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और राज्य की पूरी लगन से सेवा करेंगे। हम ऐसी सरकार सुनिश्चित करेंगे जो महान एमजीआर और जयललिता जी के सपनों को पूरा करे।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की प्रगति और तमिल संस्कृति की विशिष्टता को बनाए रखने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि ‘‘भ्रष्ट और विभाजनकारी’’ द्रमुक की सरकार को जल्द से जल्द उखाड़ फेंका जाए, जो हमारा गठबंधन सुनिश्चित करेगा।

प्रमुख खबरें

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार