भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन तमिलनाडु में ‘भ्रष्ट’ द्रमुक को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा : प्रधानमंत्री मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने के फैसले की सराहना की।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि ‘‘भ्रष्ट और विभाजनकारी’’ द्रमुक की सरकार को जल्द से जल्द उखाड़ फेंका जाए। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, खुशी है कि अन्नाद्रमुक राजग परिवार में शामिल हो गई है। अपने अन्य राजग सहयोगियों के साथ मिलकर हम तमिलनाडु को प्रगति की नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और राज्य की पूरी लगन से सेवा करेंगे। हम ऐसी सरकार सुनिश्चित करेंगे जो महान एमजीआर और जयललिता जी के सपनों को पूरा करे।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की प्रगति और तमिल संस्कृति की विशिष्टता को बनाए रखने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि ‘‘भ्रष्ट और विभाजनकारी’’ द्रमुक की सरकार को जल्द से जल्द उखाड़ फेंका जाए, जो हमारा गठबंधन सुनिश्चित करेगा।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील