बंगाल चुनाव से पहले भाजपा और संघ की बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है बात

By अंकित सिंह | Jan 02, 2021

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी है। मिशन बंगाल के तहत भाजपा अपने दिग्गज नेताओं के साथ रणनीति बनाने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में माना जा रहा है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा संघ प्रमुख मोहन भागवत के बीच बैठक हो सकती है। दोनों की बैठक 5 से 7 जनवरी के बीच अहमदाबाद में हो सकती है। बैठक की अध्यक्षता संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे तो वही जेपी नड्डा अपने सहयोगी और अधिकारियों के साथ मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि 2 दिनों तक जेपी नड्डा अहमदाबाद में ही रहेंगे।  आरएसएस की बैठक में हिस्सा लेने के अलावा वह पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। वा 7 जनवरी को अहमदाबाद से दिल्ली लौटेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: किसान और सरकार गतिरोध को सुलझाने की दिशा में आगे बढ़ चुके हैं


सूत्र यह भी बता रहे हैं कि 9 जनवरी को जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा सकते हैं। जाहिर सी बात है कि दौरे में जेपी नड्डा उस रणनीति पर अमल करेंगे जो उन्होंने संघ के साथ मिलकर बनाई होगी। हालांकि इस बैठक में नेताओं और कार्यकर्ताओं की संख्या को कम रखा गया है। पश्चिम बंगाल में संघ और भाजपा की रणनीति पर इस बैठक में बात तो जरूरी होगी क्योंकि भाजपा अपने मिशन बंगाल में तो जुटी हुई है। इसके अलावा दिसंबर महीने में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी कोलकाता का दौरा किया था। अपने दौरे के दौरान उन्होंने बुद्धिजीवियों और युवाओं से मुलाकात की थी। जाहिर सी बात है कि भागवत अपने इस अनुभव को नड्डा के साथ जरूर साझा करेंगे। मोहन भागवत अगस्त 2019 से लेकर अब तक पश्चिम बंगाल का 5 बार दौरा कर चुके हैं। सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि बीजेपी के जमीन को मजबूत करने के लिए भागवत का यह दौरा काफी अहम रहा है। भागवत के दौरे के बाद जेपी नड्डा और अमित शाह ने भी पश्चिम बंगाल का दौरा किया है। 

 

इसे भी पढ़ें: जे पी नड्डा ने कहा- वैश्विक नेताओं में पीएम मोदी की सर्वाधिक स्वीकृति हर भारतीय के लिए गर्व की बात

संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ जेपी नड्डा की बैठक में किसान आंदोलन पर भी चर्चा हो सकती है  माना जा रहा है कि संघ वर्तमान में किसान आंदोलन को देखते हुए सरकार को कुछ सुझाव दे सकता है। संघ किसान आंदोलन पर लगातार नजर बनाए हुए है। माना जा रहा है कि इस बैठक में केंद्र सरकार के कई मंत्री भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। यह भी बताया जा रहा है कि इस बैठक में असम, केरल और तमिलनाडु के चुनाव पर भी बात हो सकती है। असम में जहां भाजपा को सरकार में बने रहने के लिए चुनाव मैदान में उतरना है तो वहीं केरल में खुद को वाममोर्चा के सामने मजबूत विकल्प के तौर पर उतारना है। तमिलनाडु में भले ही भाजपा गठबंधन में चुनाव लड़ेगी लेकिन कहीं ना कहीं खुद के संगठन को मजबूत करना भी उसके सामने बड़ी चुनौती है। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा