Omar Abdullah की 'लाइफ सपोर्ट' टिप्पणी पर बीजेपी का Rahul Gandhi पर हमला

By एकता | Dec 07, 2025

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की उस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला किया, जिसमें उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि गठबंधन 'लाइफ सपोर्ट' पर है। भंडारी ने दावा किया कि राहुल गांधी का राजनीतिक नेतृत्व पूरी तरह से विफल है।


गठबंधन के सहयोगी अंदर से सहमत: प्रदीप भंडारी

उमर अब्दुल्ला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदीप भंडारी ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं की बातों से यह साफ है कि गठबंधन में नेतृत्व की कमी है। उन्होंने आरोप लगाया कि इंडिया ब्लॉक के सहयोगी सार्वजनिक रूप से भले ही राहुल गांधी का बचाव करते हों, लेकिन निजी तौर पर वे मानते हैं कि गठबंधन की हार के लिए राहुल गांधी ही जिम्मेदार हैं।

 

इसे भी पढ़ें: कान्हा-भोरमदेव डिवीजन के लीडर कबीर समेत 10 नक्सलियों का सरेंडर, CM मोहन यादव बोले- '2026 तक नक्सलवाद खत्म कर देंगे'


बीजेपी का दावा, राहुल गांधी के नेतृत्व पर जोरदार तमाचा

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रदीप भंडारी ने कहा, 'यह राहुल गांधी के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक पर एक जोरदार तमाचा है।'


भंडारी ने दावा किया कि उमर अब्दुल्ला और गठबंधन के कई सहयोगी आज यह कह रहे हैं कि राहुल गांधी गठबंधन के नेता नहीं बन पाए हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस बयान से यह साबित होता है कि गठबंधन का हिस्सा रहे और सत्य में बैठे हर व्यक्ति, अंदर ही अंदर यह मानते हैं कि राहुल गांधी की वजह से गठबंधन कोई चुनाव नहीं जीत सकता है।


भंडारी ने आरोप लगाया कि अब यह साफ हो चुका है कि कांग्रेस खत्म हो चुकी है और गठबंधन के सभी सहयोगी मानते हैं कि राहुल गांधी राजनीतिक रूप से असफल हैं।

 

इसे भी पढ़ें: यात्रियों को बड़ी राहत, IndiGo ने कैंसलेशन और रीशेड्यूलिंग पर दी पूरी छूट, 1,650 से ज्यादा उड़ानें शुरू


उमर अब्दुल्ला की 'लाइफ सपोर्ट' वाली टिप्पणी

प्रदीप भंडारी की यह प्रतिक्रिया उमर अब्दुल्ला के शनिवार को 'एचटी लीडरशिप समिट 2025' में दिए गए बयान पर आई। उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि इंडिया ब्लॉक गठबंधन 'लाइफ सपोर्ट' पर है।


जब उनसे पूछा गया कि गठबंधन पहले कितनी बार मरा है, तो उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा था, 'हम एक तरफ से लाइफ सपोर्ट पर हैं, लेकिन कभी-कभी कोई हमें पैडल्स का झटका देता है और हम फिर से उठ जाते हैं। फिर दुर्भाग्य से, बिहार जैसे नतीजे आते हैं और हम नीचे गिर जाते हैं और फिर किसी को हमें चौराहे पर ले जाया जाता है।'

प्रमुख खबरें

US vs India Tariff War | पॉवर-बैलेंस का Combo, भारत के लिए US या यूरोप कौन जरूरी?| Teh Tak Chapter 5

US vs India Tariff War | वैश्विक अर्थव्यवस्था का ‘सरदार’ कैसे बना अमेरिका | Teh Tak Chapter 4

US vs India Tariff War | भारत का चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनना, US के लिए इसके मायने|Teh Tak Chapter 3

T20 World Cup से बाहर होगा Pakistan? Bangladesh के लिए PCB चीफ नकवी की ICC को खुली धमकी