कान्हा-भोरमदेव डिवीजन के लीडर कबीर समेत 10 नक्सलियों का सरेंडर, CM मोहन यादव बोले- '2026 तक नक्सलवाद खत्म कर देंगे'

Ten Naxalites surrendered
ANI
एकता । Dec 7 2025 5:52PM

मध्य प्रदेश के बालाघाट में, कान्हा-भोरमदेव डिवीजन के लीडर कबीर समेत 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में आत्मसमर्पण कर दिया। CM यादव ने इसे पुलिस की बड़ी सफलता बताया और संकल्प लिया कि जनवरी 2026 तक राज्य से नक्सलवाद को या तो खत्म कर दिया जाएगा या सभी नक्सली आत्मसमर्पण कर देंगे।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में, कान्हा-भोरमदेव डिवीजन के प्रमुख कबीर समेत 10 नक्सलियों ने रविवार को आत्मसमर्पण कर दिया। इसे राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

सीएम मोहन यादव का बड़ा संकल्प

नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उनकी पुलिस ने 'बहुत बड़ा काम' किया है। उन्होंने नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प दोहराते हुए कहा, 'हम कसम खाते हैं कि जनवरी 2026 तक, या तो नक्सली सरेंडर कर देंगे या हम उन्हें खत्म कर देंगे।'

इसे भी पढ़ें: यात्रियों को बड़ी राहत, IndiGo ने कैंसलेशन और रीशेड्यूलिंग पर दी पूरी छूट, 1,650 से ज्यादा उड़ानें शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई नक्सलियों ने सरेंडर किया है और यह प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार का संकल्प है कि वे अपनी जमीन से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर देंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़