भाजपा ने झूठ बोला और बाला साहेब को दिया वादा भी तोड़ा: ठाकरे

By अनुराग गुप्ता | Nov 22, 2019

नई दिल्ली। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की नौबत भाजपा की वजह से आई है। ठाकरे ने यह बात शिवसेना विधायकों के साथ बैठक में कही।  

इसे भी पढ़ें: शिवसेना का डबल धमाल, राज्य के बाद मेयर पद पर भी जमाया कब्जा

एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए तैयार उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने बाला साहेब ठाकरे को दिया हुआ अपना वादा तोड़ा। उन्होंने कहा कि  प्रदेश दोबारा चुनाव की तरफ न बढ़ें इसलिए एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने का फैसला लिया गया।

बैठक में उद्धव ठाकरे ने पार्टी विधायकों को वचन दिया कि आज रात तक सबकुछ साफ हो जाएगा। इसी बीच विधायकों ने कहा कि आप ही प्रदेश के मुखिया बनें यानी की मुख्यमंत्री बनिए।

इसे भी पढ़ें: अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा, राकांपा ने पद नहीं मांगा: माणिकराव

25 साल पुराना गठबंधन टूटा

उद्धव ठाकरे ने विधायकों से कहा कि अब हम एक नया गठबंधन बनाने जा रहे हैं। आप सभी इस बात को जानते हैं कि हमने 25 साल पुराना गठबंधन क्यों तोड़ा। भाजपा ने हमसे झूठ बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बाला साहेब को वचन दिया था कि शिवसैनिक प्रदेश का सीएम बनेगा। उन्होंने अपना वादा तोड़ा है।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव