शिवसेना का डबल धमाल, राज्य के बाद मेयर पद पर भी जमाया कब्जा

अभिनय आकाश । Nov 22, 2019 2:28PM
शिवसेना उम्मीदवार किशोरी पेडनेकर और सुहास वाडकर निर्विरोध निर्वाचित होकर बृहन्मुंबई नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर चुने गए। जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने दोनों को बधाई दी।
महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर मंथन और बैठक का दौर जारी है। आज शाम तक राज्य में नई सरकार की तस्वीर साफ हो जाने की संभावना। सूत्रों के हवाले से जितनी भी खबरें आई उसमें शिवसेना के सीएम पद मिलने की बात तो लगभग पक्की हो चुकी है। लेकिन शिवसेना को दोहरी खुशी मिली है। शिवसेना का मुंबई के मेयर और डिप्टी मेयर दोनों पदों पर कब्जा हो गया। शिवसेना उम्मीदवार किशोरी पेडनेकर और सुहास वाडकर निर्विरोध निर्वाचित होकर बृहन्मुंबई नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर चुने गए। जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने दोनों को बधाई दी।
Mumbai: Shiv Sena's Kishori Pednekar and Suhas Wadkar elected unopposed as Mayor and Deputy Mayor of Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC), respectively. #Maharashtra pic.twitter.com/Q8BAEtcM81
— ANI (@ANI) November 22, 2019
बता दें कि शिवसेना के बीजेपी अलग होने के बाद यह संभालना जताई जा रही थी कि वो अपना उम्मीदवार जरूर उतारेगी। लेकिन मेयर पद के चुनाव में किसी दूसरी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा। जिसकी वजह से शिवसेना की जीत पक्की हो गई। मुंबई नगरपालिका का नंबर गेम देखें तो शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी है। 227 सीटों वाली महानगर पालिका में शिवसेना के पास 93 पार्षद हैं जबकि BJP के पास 83, कांग्रेस के पास 29 पार्षद हैं। बीएमसी पर कब्जा होना काफी अहम है क्योंकि इसका बजट कई राज्यों के बजट के बराबर होता है।
अन्य न्यूज़