MP उपचुनाव के बीजेपी प्रत्याशी आज भरेंगे अपना नामांकन, CM और प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे मौजूद

By सुयश भट्ट | Oct 08, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव का काउनडाउन शुरू हो गया है। 2 विधानसभा यानी रैगांव और पृथ्वीपुर से बीजेपी प्रत्याशी शुक्रवार को अपना-अपना नामांकन भरेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे।

इसे भी पढ़ें:MP में होने वाले उपचुनाव से पहले बीजेपी ने जारी किया चुनावी कैलेंडर, मंत्री ने दी जानकारी 

आपको बता दें कि पृथ्वीपुर विधानसभा प्रत्याशी डॉ. शिशुपाल यादव दोपहर 12.30 बजे अपना नामांकन भरेंगे। वहीं दोपहर 2.30 बजे सतना कलेक्ट्रेट में रैगांव विधानसभा की प्रत्याशी प्रतिमा बागरी का नामांकन दाखिल कराएंगे। मुख्यमंत्री और वीडी शर्मा सुबह 10 बजे भोपाल से रवाना हो गए है।

इसे भी पढ़ें:बीजेपी ने घोषित की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची, ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी मिली जगह 

दरअसल प्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है। 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 2 नवंबर को मतगणना होगी।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान