अमित शाह ने बेंगलूरू के निकट प्रभावी रोड शो का आयोजन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2018

होस्कोटे। भाजपा प्रमुख अमित शाह ने बेंगलूरू के निकट होस्कोटे शहर में एक रोड शो का आयोजन किया और वहां मौजूद नारेबाजी कर रहे लोगों की भीड़ से 12 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए एक-एक व्यक्ति को कम से कम 50 लोगों को लाने और अपनी पार्टी के लिए वोट करने के लिए उन्हें मनाने की अपील की। शाह के रोड शो के दौरान बेंगलूरू के ग्रामीण जिले में इस शहर की संकरी सड़कों पर भारी संख्या में लोग एकत्र हुये। पार्टी के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी बीएस येदियुरप्पा, केन्द्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा और पार्टी के होस्कोटे के प्रत्याशी सरत बी गौडा के साथ उन्होंने पार्टी के समर्थकों से सुनिश्चित करने की अपील की कि 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बने।

अपने संक्षिप्त संबोधन में शाह ने कहा, ‘ष्सिद्धरमैया सरकार को उखाड़ फेंकने और भाजपा की सरकार बनाने एव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र निर्माण मिशन को मजबूत करने का समय आ गया है।'' शोड शो कनकदास सर्कल से शुरू हुआ और बसवेश्वर सर्कल के रास्ते से होते हुये हौविना मंडी में संपन्न हुआ।

प्रमुख खबरें

USA के Pennsylvania राज्य में नर्सिंग होम में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत

प्रवासियों की संख्या 10 प्रतिशत और बढ़ी तो बांग्लादेश का हिस्सा बन जाएगा असम : Chief Minister

Pakistani Balloon | पाकिस्तान की नापाक हरकत? कुपवाड़ा के बाग में मिला PIA गुब्बारा, सुरक्षा बलों की चौकसी बढ़ी

Uttar Pradesh: अदालत में पेशी पर लाया गया इनामी बदमाश हुआ फरार, बाद में गिरफ्तार