By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2020
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके विचार ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ के निर्माण मेंअनुसरणीय हैं। नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राष्ट्रोत्थान एवं सेवा भाव को आधार बनाकर भारतीय जनसंघ की स्थापना करने वाले परम श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।’’
उन्होंने कहा, ‘‘समतामूलक समाज व अखंड भारत की संकल्पना के पोषक आपके विचार ‘आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण में अत्यंत अनुसरणीय हैं।’’ जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष रहे मुखर्जी का जन्म आज ही के दिन वर्ष 1901 में कलकत्ता (अब कोलकाता)में हुआ था। जनसंघ का बाद में जनता पार्टी में विलय हो गया और फिर पार्टी के बिखराव के बाद 1980 में भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ। हाल ही जम्मू एवं कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 के वे मुखर विरोधी थे। मुखर्जी चाहते थे कि कश्मीर पूरी तरह से भारत का हिस्सा बने और वहां अन्य राज्यों की तरह समान कानून लागू हो।