By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2020
नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा के कुछ घंटे बाद ही भाजपा ने दावा किया कि वह पूरी तरह से तैयार है और राज्य में तीन-चौथाई बहुमत से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनेगी। निर्वाचान आयोग ने 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को तीन चरणों में मतदान कराने और 10 नवंबर को मतगणना कराने की घोषणा की है। चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से तैयार है और उसकी जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर राज्य में राजग की सरकार बनेगी और सुशासन के एजेंडे पर काम करती रहेगी।