EC से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल, दागी अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से अलग करने की मांग की

By अंकित सिंह | Feb 05, 2021

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने है। इन सब के बीच पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज चुनाव आयोग से मुलाकात की है। आयोग से मुलाकात के बाद दिलीप घोष ने कहा कि हमने चुनाव आयोग के अधिकारियों से कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थक के दागी अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से अलग किया जाए। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव भी शामिल थे। भूपेंद्र यादव ने भी कहा कि कई चरणों में पश्चिम बंगाल में चुनाव होना चाहिए। भूपेंद्र यादव ने यह भी कहा कि मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल भी तैनात किया जाना चाहिए। इससे पहले भाजपा के राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की थी। इन सबके बीच पश्चिम बंगाल में रथयात्रा को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में जुबानी जंग तेज है। 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana