BJP की दीया कुमारी ने Vasundhra Raje से प्रतिद्वंद्विता नकारी, राजस्थान की महिला पीड़ितों से मुलाकात नहीं करने पर Priyanka Gandhi की आलोचना की

By रितिका कमठान | Oct 22, 2023

राजस्थान में इन दिनों चुनावी माहौल चरम पर है। बीजेपी की विद्याधर नगर सीट से उम्मीदवार और राजसमंद से सांसद दीया कुमारी ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो पार्टी की वरिष्ठ सदस्य का 'बहुत सम्मान' करती हैं। उन्होंने कहा कि वसुंधरा ही उन्हें पार्टी में लाई थी। दीया कुमारी ने विपक्ष पर पूर्व बीजेपी प्रमुख के साथ उनकी कथित प्रतिद्वंद्विता की अफवाहें पैदा करने का आरोप लगाया।

 

जयपुर के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली दीया कुमारी इन दिनों प्रचार अभियान में बेहद व्यस्त है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी वसुन्धरा राजे से कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है। यह सब विपक्ष द्वारा शुरू की गई अफवाहें है बल्कि मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। वसुंधरा ही मुझे पार्टी में लेकर आई थी। वसुंधरा राजे को अपना गुरु बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरे राजनीति में आने से पहले से ही हम उनके परिवार को जानते हैं। वसुंधरा राजे की उत्तराधिकारी के तौर पर देखे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर पूरा फैसला संसदीय बोर्ड का होगा। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को अपना ख्याल अधिक रखना चाहिए क्योंकि ये जरुरी है।

 

गौरतलब है कि इस बार बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। ऐसे में पार्टी द्वारा कोई चेहरा सामने ना लाने को लेकर हाल ही में दौसा में प्रियंका गांधी ने सवाल उठाया था। इस पर दीया कुमारी ने भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच लड़ाई चल रही है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। ऐसे में पार्टी को अपनी लड़ाई सुलझानी चाहिए ना कि हमारी चिंता करें।

 

वहीं राज्य में कानून व्यवस्थान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था दयनीय स्थिति में बनी हुई है। प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राजस्थान के महिला पीड़ितों से मुलाकात करने नहीं जा रही है। दीया कुमारी ने सवाल किया कि जब वो उत्तर प्रदेश जा सकती हैं तो राजस्थान आने की भी उनकी जिम्मेदारी बनती है। कांग्रेस के कारण ही राज्य में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है।

 

राजस्थान में महिलाएं शहरी और ग्रामीण कहीं भी सुरक्षित नहीं है। दिन हो या रात महिलाओं का बाहर निकलना दुभर हो गया है। राज्सथान में महिलाओं के लिए स्थिति बद्तर हो गई है। राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध के रोजाना 20 मामले दर्ज किए जाते है।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या