माकपा ने कहा, BJP के राज में देश की कानून व्यवस्था चौपट हुयी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2018

नयी दिल्ली। माकपा ने देश के विभिन्न हिस्सों में बाल अपहरण गिरोहों को निशाना बनाने के नाम पर हो रही हिंसा के इजाफे पर चिंता जताते हुये इसे कानून व्यवस्था के लिये गंभीर चुनौती बताया है। माकपा पोलित ब्यूरो द्वारा आज जारी बयान में कहा गया है कि भाजपा शासित केन्द्र और राज्य सरकारें कानून व्यवस्था से जुड़े संवैधानिक मानदंडों का पालन नहीं कर रही हैं। पार्टी ने भाजपा सरकारों पर समाज में हिंसा और नफरत फैलाने वाली निजी सेनाओं को बढ़ावा देते हुये इन्हें संरक्षण देने का भी आरोप लगाया।

पोलित ब्यूरो ने कहा कि पूरे देश में किसी न किसी रूप में सामाजिक नफरत फैलाने वाली ‘बुद्धिहीन हिंसा’ का दौर जारी है। इससे विभिन्न समुदायों के लोगों में भय व्याप्त है। पोलित ब्यूरो ने महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में हुयी हिंसा का हवाला देते हुये कहा कि समाज के विभिन्न तबकों के बीच अमानवीयता बढ़ाने वाली ताकतों को भाजपा सरकारों का संरक्षण मिल रहा है। पार्टी ने केन्द्र और राज्य सरकारों से हिंसा फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की जिससे बढ़ती अराजकता पर तत्काल लगाम लगायी जा सके।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा