वादे पूरा करने में विफल रही भाजपा सरकार, देश को CAA और NRC में उलझाया: आजाद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2020

नयी दिल्ली। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को आरोप लगाया कि वादों को पूरा करने में विफल रही भाजपा सरकार देश को सीएए, एनपीआर और एनआरसी जैसे मुद्दों में उलझा रही है ताकि लोगों का ध्यान भटकाया जा सके। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आजाद ने कई विपक्षी दलों के नेताओं की मौजूदगी में संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि विपक्षी दलों ने नियम 267 के तहत नोटिस दिया था जिससे सरकार देश भर में चल रहे प्रदर्शनों को लेकर चर्चा कराये और कामकाज स्थगित किया जाए, लेकिन सरकार तैयार नहीं हुई।

 

उन्होंने कहा, ‘‘एनपीआर पहले भी बना था लेकिन उसमें साधारण बातें पूछी गई थीं। लेकिन इस सरकार में जो एनपीआर आने वाला है उसमें बाप-दादा की जन्म आदि से जुड़ी जानकारियों के बारे में पूछा जा रहा है। भाजपा इसे हिंदू-मुसलमान के तौर पर बना रही है। लेकिन हमारा मानना है कि यह धर्म या जाति से जुड़ा विषय नहीं है। सभी तबकों के लोगों को अपने बाप-दादा की उम्र एवं कई जानकारियों को पता नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: जिन्ना वाली आजादी के नारे लगाना गद्दारी है: छात्रों के प्रदर्शनों पर बोले रामदेव

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है। इससे ध्यान भटकाने के लिए भाजपा सीएए, एनपीआर और एनआरसी में उलझाती रहती हैं। ये नए नए खिलौने लोगों के हाथ में थमाते रहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि जिनके साथ अत्याचार हुआ है उसके साथ विपक्षी पार्टियां खड़ी हैं। 

 

प्रमुख खबरें

Karnataka में कथित तौर पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती की चाकू मारकर हत्या

Congress मुसलमानों की तरफदारी करती है, Modi किसी से भेदभाव नहीं करते : Giriraj Singh

प्रधानमंत्री सिर्फ मंदिर-मस्जिद के बारे में बात करते हैं, महंगाई पर चुप रहते हैं: Tejashwi

छोटे हथियारों की निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए India से बातचीत जारी : Sri Lanka के विदेश मंत्री