संतों के अपमान के लिए माफी मांगे भाजपा सरकार: Ashok Gehlot

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2026

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से पुलिस के कथित दुर्व्यवहार की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को संतों के इस अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

गहलोत ने कहा, “प्रयागराज जैसी पावन धरा पर, माघ मेले के दौरान पूज्य शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार और उनका अन्न-जल त्यागकर धरने पर बैठना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने ‘एक्स’ पर लिखा, “धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा सरकार के राज में अगर सर्वोच्च संतों का यह हाल है, तो यह घोर पाप है। सत्ता के अहंकार में प्रशासन द्वारा माफी मांगने के बजाय संत को ही नोटिस थमाना ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि’ का प्रमाण है।” गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार को संतों के इस अपमान के लिए तत्काल माफी मांगनी चाहिए।

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: पहले Germany, फिर Poland, अब Spain... यूरोपीय नेता भारत आकर Jaishankar से क्यों मिल रहे हैं?

Mission Tamil Nadu: DMK को घेरने के लिए BJP का बड़ा दांव, TTV Dhinakaran की NDA में वापसी

UTI Surge in Winter: सर्दियों में महिलाओं को क्यों घेरता है UTI, जानें बचाव के ये 5 जरूरी Tips

T20 World Cup से पहले BCCI के खिलाफ Pakistan-Bangladesh की घेराबंदी? PCB ने खेला नया दांव