माइकल लोबो के पार्टी छोड़ने पर बोले फडणवीस, उन्हें निराशा होगी, गोवा में फिर बनेगी भाजपा सरकार

By अनुराग गुप्ता | Jan 11, 2022

पणजी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और गोवा भाजपा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि माइकल लोबो को निराशा होगी क्योंकि प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनने वाली है। दरअसल, प्रमोद सावंत सरकार में मंत्री माइकल लोबो ने सोमवार को भाजपा पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए मंत्रिमंडल के साथ विधानसभा पद से भी इस्तीफा दे दिया था। माइकल लोबो केलनगुटे विधानसभा सीट से विधायक थे। 

इसे भी पढ़ें: गोवा में कांग्रेस और TMC के साथ गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत, UP में सपा के साथ लड़ेंगे चुनाव: शरद पवार 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गोवा भाजपा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्होंने (माइकल लोबो) अपने स्वार्थ के लिए पार्टी छोड़ी है क्योंकि जब उनके ध्यान में आया कि उनकी पत्नी को टिकट चाहिए और वो यहां नहीं मिलेगी तो उन्होंने भाजपा को छोड़ दिया। उन्हें निराशा मिलने वाली है क्योंकि यहां पर भाजपा की सरकार बनने वाली है।

माइकल लोबो ने छोड़ी भाजपा

भाजपा छोड़ने के बाद माइकल लोबो ने कहा था कि उनकी बातचीत दूसरे राजनीतिक दलों के साथ चल रही है। उन्होंने कहा था कि मैंने गोवा के मंत्रीपद और विधायक पद दोनों से इस्तीफा दे दिया है। उम्मीद है कि केलनगुटे निर्वाचन क्षेत्र के लोग मेरे फैसले का सम्मान करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: विदेश से लौटेने के बाद एक्शन में दिखे राहुल, वरिष्ठ नेताओं संग गोवा चुनाव को लेकर तैयार की रणनीति 

उन्होंने कहा था कि देखेंगे आगे क्या कदम उठाना है, फिलहाल मैं अन्य राजनीतिक दलों के साथ बातचीत कर रहा हूं। जिस से हमें अनदेखा किया गया, उससे मैं परेशान था और भाजपा कार्यकर्ता भी नाखुश हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि माइकल लोबो कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल अभी माइकल लोबो की कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है।

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut