गोवा में कांग्रेस और TMC के साथ गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत, UP में सपा के साथ लड़ेंगे चुनाव: शरद पवार

Sharad Pawar
प्रतिरूप फोटो

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हम समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वहां की जनता बदलाव की तलाश में हैं। हम निश्चित रूप से प्रदेश में बदलाव देखेंगे। उन्होंने कहा कि ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण हो रहा है।

मुंबई। गोवा समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। इसी के साथ ही राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत में बताया कि हम गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ गठबंधन के लिए बातचीत कर रहे हैं। आपको बता दें कि, कांग्रेस ने पहले ही गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के साथ गठबंधन कर लिया है। हालांकि, एनसीपी के साथ भी बातचीत जारी है। गोवा में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 10 मार्च को पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित होंगे। 

इसे भी पढ़ें: विदेश से लौटेने के बाद एक्शन में दिखे राहुल, वरिष्ठ नेताओं संग गोवा चुनाव को लेकर तैयार की रणनीति 

सपा के साथ चुनाव लड़ेगी एनसीपी

एनसीपी प्रमुख ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हम समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वहां की जनता बदलाव की तलाश में हैं। हम निश्चित रूप से प्रदेश में बदलाव देखेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण हो रहा है। इसका करारा जवाब वहां की जनता देगी। इसी बीच उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्या का भी जिक्र किया। 

इसे भी पढ़ें: गोवा में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, टीएमसी हो सकती है फ्लॉप 

उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 13 नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और फिर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा, बाइस में बदलाव होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़