अरुणाचल की पीपीए सरकार में शामिल हुई भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2016

इटानगर। अरुणाचल प्रदेश में भाजपा आज आधिकारिक रूप से पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) सरकार का हिस्सा बन गयी और वरिष्ठ भाजपा विधायक तामियो तागा को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है। अरुणाचल प्रदेश अब गठबंधन सरकार वाला 14वां प्रदेश है। पीपीए सरकार नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (नेडा) में घटक है।

 

राज्यपाल वी शणमुगनाथन ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उनके कैबिनेट सहयोगियों की मौजूदगी में तागा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। खांडू ने तागा को कैबिनेट में शामिल करने के लिए उद्योग, कपड़ा और हस्तशिल्प तथा सहकारिता मंत्री तापांग तालो को हटाया है। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में खांडू ने कहा, ‘‘यह व्यवस्था का हिस्सा है। किसी को जगह देने के लिए दूसरे को हटाना होता है।’’ खांडू ने कुछ महीने की राजनीतिक उठापटक के बाद नबाम तुकी की जगह ली है जिन्हें शीर्ष अदालत ने बहाल किया था। खांडू ने 16 सितंबर को नाटकीय तरीके से कांग्रेस विधायकों के साथ पीपीए का दामन थाम लिया जो भाजपा की सहयोगी है। इससे करीब दो महीने पहले 13 जुलाई को उच्चतम न्यायालय ने राज्य में कांग्रेस सरकार को बहाल किया था। 60 सदस्यीय विधानसभा में अब पीपीए के 44, भाजपा के 11, कांग्रेस के तीन विधायक हैं और दो विधायक निर्दलीय हैं।

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat

Ghaziabad में खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद