उत्तरी कोलकाता में बीजेपी नेता की बॉडी लटकी हुई मिली, घर जाकर परिजनों से मुलाकात करेंगे अमित शाह

By अभिनय आकाश | May 06, 2022

बंगाल में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर हिंसा में निशाने पर बीजेपी कार्यकर्ता ही हैं। उत्तरी कोलकाता के रहने वाले  बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद बीजेपी ने कोलकाता में गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैंं। पश्चिम बंगाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। काशीपुर विधानसभा में रहने वाले 27 साल के बीजेपी कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया की हत्या को लेकर अमित शाह का कार्यक्रम रद्द करने का फैसला पाटी की तरफ से किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: मनरेगा कोष गबन मामले में ED की बड़ी कारवाई, 18 परिसरों में की छापेमारी

उत्तरी बंगाल के चितपुर में बीजेपी कार्यकर्ता की लाश लटकी हुई मिली है। बीजेपी इसको लेकर हत्या का दावा कर रही है। उत्तर कोलकाता के भाजपा अध्यक्ष कल्याण चौबे का दावा है कि भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष, सक्रिय कार्यकर्ता की बॉडी आज सुबह लटकी हुई मिली है। बीजेपी कार्यकर्ता की लाश ऐसे वक्त में मिली है जब अमित शाह बंगाल के दौरे पर हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज अमित शाह दोपहर मृतक अर्जुन चौरसिया के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे।  

इसे भी पढ़ें: अमित शाह से भाजपा विधायकों की मांग, उत्तर बंगाल को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाए

बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच झड़प की आशंका को देखते हुए इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार घटना स्थल के पास भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इस घटना को लेकर विरोध भी किया। वैसे पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता की हत्या का ये कोई पहला वाक्या नहीं है। नवंबर के महीने में भी मिदनापुर में बीजेपी कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। बीजेपी कार्यकर्ता का नाम शंभु माइती थी। 

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2024 के दूसरे सेमीफाइनल के लिए नहीं होगा कोई रिजर्व डे, यहां देखें पूरी डिटेल्स

Lok Sabha Elections: समाजवादी पार्टी की सोशल इंजीनियरिंग की परीक्षा भी है यह चुनाव

हाई ब्लड प्रेशर से तुरंत राहत पाने के लिए, अपनाएं ये 4 उपाय

केंद्र में BSP की सरकार बनी तो बुंदेलखंड अलग राज्य बनेगा : Mayawati