अमित शाह से भाजपा विधायकों की मांग, उत्तर बंगाल को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाए

amit shah
Google common license

अमित शाह की रैली में भाजपा विधायकों ने उत्तर बंगाल के लिए केंद्र शासित प्रदेश की मांग की।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व प्रमुख दिलीप घोष ने कहा कि वह इस मांग से सहमत हैं। उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र के लोग यह चाहते हैं।

सिलीगुड़ी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो विधायकों ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से के लोगों के विकास से वंचित होने का दावा करते हुए बृहस्पतिवार को पार्टी की एक रैली में उत्तर बंगाल के लिए एक केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) की मांग की। इस रैली को बाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व प्रमुख दिलीप घोष ने कहा कि वह इस मांग से सहमत हैं। उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र के लोग यह चाहते हैं। माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन और डबग्राम-फुलबारी विधायक शिखा चटर्जी ने केंद्र शासित प्रदेश के पक्ष में बात की। इस मांग पर प्रतिक्रिया जताते हुए राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर अलगाववाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें: चिंतन शिविर से पहले नौ मई को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी

बर्मन ने कहा, ‘‘अगर लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग करके केंद्र शासित प्रदेश बनाया जा सकता है, तो उत्तर बंगाल को क्यों नहीं? इसमें क्या नुकसान है? उत्तर बंगाल के लोग दशकों से वंचित हैं और उस अभाव को रोकने का समय आ गया है। मैं प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को मांग पर गौर करने का अनुरोध करता हूं।’’ इससे सहमति जताते हुए भाजपा विधायक चटर्जी ने कहा कि उत्तर बंगाल के लिए अलग व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर बंगाल के लोगों को इस क्षेत्र पर शासन करना चाहिए।’’ घोष ने कहा कि वह उत्तर बंगाल में अलग राज्य की मांग का समर्थन करते हैं। उन्होंने अपने भाषण में कहा, ‘‘टीएमसी कह रही है कि भाजपा बंगाल को विभाजित करने की कोशिश कर रही है। लेकिन यह लोगों की मांग है जो वर्षों से वंचित हैं। मैं पूरी तरह से इसके साथ हूं।’’ बाद में, शाह ने रैली को संबोधित करते हुए अलग राज्य के मुद्दे पर बात नहीं की, लेकिन दावा किया कि टीएमसी शासन ने उत्तर बंगाल क्षेत्र को वंचित किया है।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी पर ट्वीट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिंह देव ने भाजपा नेता कपिल मिश्रा और दो अन्य के खिलाफ थाने में की शिकायत

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने उत्तर बंगाल में एम्स बनाने का फैसला किया था, लेकिन यहां इसकी अनुमति नहीं दी गई ताकि उत्तर बंगाल के लोगों को इसका फायदा न हो।’’ उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में एक एम्स बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन बाद में इसे नदिया जिले के कल्याणी में स्थानांतरित कर दिया गया, जो राज्य के दक्षिणी भाग में है। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने दावा किया कि इस तरह के बयान केवल भाजपा की विभाजनकारी राजनीति को दर्शाते हैं। घोष ने कहा, ‘‘भाजपा अलगाववाद को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है और राजनीतिक कारणों से पश्चिम बंगाल को विभाजित करने की साजिश रच रही है। लेकिन हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे।’’ भाजपा नेताओं का उत्तर बंगाल के लिए अलग राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की मांग करना कोई नयी बात नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़