भाजपा नेता का दावा, राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल ने दी विधायकों को रिश्वत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2019

अहमदाबाद। भाजपा नेता बलवंत सिंह राजपूत ने सोमवार को गुजरात उच्च न्यायालय से कहा कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने राज्यसभा चुनाव में ऐसे कांग्रेसी विधायकों को ‘लाभ’ पहुंचाया, जो उनका (पटेल का) समर्थन नहीं करना चाहते थे। पटेल ने राजपूत को हराकर राज्यसभा के चुनाव में जीत हासिल की थी। इसके बाद, राजपूत ने उच्च न्यायालय का रूख कर चुनाव रद्द किये जाने की मांग करते हुए आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता ने ‘रिश्चत’ के जरिए और अनुचित लाभ पहुंचाकर’ चुनाव में अनैतिक तरीका अपनाया। हालांकि, पटेल इन आरोपों को खारिज कर चुके हैं। 

 

न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी के समक्ष एक हलफनामे में राजपूत ने आरोप लगाया है कि पटेल ने बेंगलुरू में इन कांग्रेस विधायकों की यात्रा के लिए 18 लाख रूपये खर्च किए। मीडिया की खबरों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के सदस्य उनका (पटेल) समर्थन नहीं करना चाहते थे।’’ 

 

यह भी पढ़ें: नहीं रहे वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का निधन

 

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि पहला तरजीही वोट डालने के लिए प्रलोभन के तौर पर प्रतिवादी नंबर एक (पटेल) या उनके एजेंट अथवा उनके निर्देश पर उन्हें (44 कांग्रेसी विधायकों को) भारी धनराशि दी गयी। अदालत 31 जनवरी को हलफनामे के आधार पर राजपूत से जिरह करेगी।

 

प्रमुख खबरें

Prayagraj की जनता क्या बदलने वाली है राज? Chunav Yatra के दौरान हमने जो देखा वो सचमुच चौंकाने वाला था

वायरल हो रहा Virat Kohli इंटरव्यू, कॉमेंटेटर और सुनील नाम सुनते ही दिया ऐसा रिएक्शन- Video

Video | ला पिला दे शराब गाने के बाद अब पति Vicky Jain के साथ इस टीवी शो में नजर आएंगी Ankita Lokhande, इस खास शो का देखें प्रोमो

झूठे वायदों एवं वादों से चुनाव को बचाना होगा