कन्हैया कुमार पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कसा तंज, कहा - मैं सिर्फ सहानुभूति रख सकता हूं

By सुयश भट्ट | Oct 01, 2021

भोपाल। कन्हैया कुमार ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कन्हैया कुमार ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा, मैं कांग्रेस में शामिल इसलिए हुआ हूँ कि यह पार्टी नहीं, एक विचार है। यह देश की सबसे पुरानी और लोकतांत्रिक पार्टी है और मैं लोकतांत्रिक शब्द पर ज़ोर दे रहा हूँ। देश कांग्रेस के बिना नहीं बच सकता।

इसे भी पढ़ें:Prabhasakshi's Newsroom । कांग्रेस के हुए कन्हैया मगर जिग्नेश नहीं हो पाए शामिल, बोले- वैचारिक तौर पर साथ हूं 

कन्हैया कुमार के इस बयान के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर कोई गटर से निकलकर नाले में गिरकर फंस जाता है तो मैं केवल उसके साथ सहानुभूति रख सकता हूं। 

दरअसल कन्हैया कुमार के शामिल होने से पहले बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया था, ‘सर्जिकल स्ट्राइक की बरसी पर कांग्रेस कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी को ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ फेम स्वीकार करेगी। यह महज संयोग नहीं हो सकता। 

इसे भी पढ़ें:कन्हैया-मेवाणी के जरिए कांग्रेस कर पाएगी नैया पार? 

आपको बता दे कि कन्हैया कुमार ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा था कि, "कांग्रेस पार्टी एक बड़े जहाज़ की तरह है। यदि यह बचती है तो मुझे लगता है कि कई लोगों की आकाँक्षाएँ बच जाएंगी, महात्मा गांधी की एकता, भगत सिंह का साहस और बी. आर. आंबेडकर का समानता का विचार भी बचा रहेगा।"

प्रमुख खबरें

भारत और रूस की साझेदारी शांति के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर आधारित है : President Murmu

Banke Bihari Temple में हिंसक झड़प का मामला: दो सिपाहियों, चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी

देश का नागर विमानन क्षेत्र ‘पैरालिसिस’ जैसी स्थिति में: Ashok Gehlot

वन क्षेत्र निवासियों के दावों की सुनवाई करने वाली समिति में DLSA सदस्यों को शामिल करें: अदालत