चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान: ममता के दावे पर भड़के भाजपा नेता, ट्वीट कर साधा निशाना

By अंकित सिंह | Jan 07, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर को आज राष्ट्र को समर्पित किया। हालांकि ममता बनर्जी ने दावा किया है कि उन्होंने पिछले साल ही इस परिसर का उद्घाटन कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस परिसर का उद्घाटन करने के लिए डिजिटल तरीके से जुड़े थे। इसी दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि हमने पहले ही इसका उद्घाटन महामारी के प्रकोप के दौरान कर दिया था जब हमें कोविड केंद्र की आवश्यकता पड़ी थी। इससे बहुत मदद मिली। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने यह भी कह दिया कि यह संस्थान राज्य सरकार के साथ भी जुड़ा है। ममता बनर्जी के इसी बयान को लेकर अब भाजपा उन पर हमलावर हो गई है। भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि पूरी भारत के सबसे उन्नत और पूरी तरह से सुसज्जित कैंसर हॉस्पिटल का औपचारिक उद्घाटन को बदनाम करने के लिए कोविड की दूसरी लहर के दौरान निर्माणाधीन सुविधा के आपातकालीन उपयोग को गलत तरीके से व्यक्त करना पश्चिम बंगाल के लोगों को गुमराह करने का एक जानबूझकर प्रयास है। इसके साथ ही उन्होंने काह कि न केवल आपने जानबूझकर अपमानित किया बल्कि इस तथ्य को छिपाने की कोशिश की कि, केंद्र सरकार ने 75% धनराशि प्रदान की है; यानी 400 करोड़ रुपये। , लेकिन भारत की संघीय राजनीति का भी अपमान किया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी ममता के दावे पर पलटवार किया है। उन्होंने ममता पर बेवजह टकराव का भी आरोप लगा दिया और कहा कि ममता बनर्जी को जानकारी की कोई परवाह नहीं है, पीएम के साथ बैठकों के लिए तैयार नहीं हैं। वह मृत्यु दर को सहरुग्णता के रूप में संदर्भित करती है और सोचती है कि वह एक बुद्धिमान बिंदु बना रही है। इसी तरह, बंगाल के पास लोगों को टीका लगाने के लिए आवश्यक सभी टीके हैं लेकिन ऐसा करने में वह शानदार रूप से विफल रही है। आपको बता दें कि चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से 534 करोड में बनकर तैयार हुआ है। इसमें केंद्र का हिस्सा 75% है जबकि राज्य का हिस्सा 25% है। 


प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज