बीजेपी ने Ghatkopar विधानसभा चुनाव के लिए Ram Kadam को बनाया अपना उम्मीदवार, दिलचस्प होगा इस बार मुकाबला

By Prabhasakshi News Desk | Nov 03, 2024

केंद्रीय चुनाव आयोग महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावों की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। जिसके तहत 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा और चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि महाराष्ट्र की हॉट सीटों में से एक है घाटकोपर पश्चिम विधानसभा सीट। बता दें कि घाटकोपर पश्चिम मुंबई का एक उपनगर है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक तरफ जहां महायुति है, वहीं दूसरी तरफ है महाविकास अघाड़ी। महायुति में भाजपा, एनसीपी और शिवसेना शामिल है। बता दें कि महाविकास अघाड़ी में शामिल तीनों प्रमुख पार्टियों 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर सहमति बन गई है। इस विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने राम कदम को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।


घाटकोपर पश्चिम विधानसभा चुनाव के 2019 के नतीजे


इस विधानसभा सीट पर साल 2019 में हुए चुनाव की बात करें तो इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार राम कदम ने जीत दर्ज की थी। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार संजय भालेराव दूसरे स्थान पर रहे थे। बता दें कि इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार राम कदम को 70,263 वोट मिले थे। जबकि निर्दलीय उम्मीदवार भालेराव को 41,474वोट मिले थे। इसके अलावा एमएनएस के उम्मीदवार गणेण चुक्कल को 15,019 वोट मिले थे। कांग्रेस के आनंद शुक्ला को 9,305 वोट मिले थे। वहीं इस चुनाव में कुल 1,49,467 वोट डाले गए थे, जो कि 55.08 फीसदी है।


इस सीट पर चुनाव 2014 के परिणाम


घाटकोपर पश्चिम विधानसभा चुनाव 2014 की अगर बात करें तो भाजपा के उम्मीदवार राम कदम ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। वहीं एसएचएस के सुधीर मोरे दूसरे स्थान पर रहे थे। राम कदम को इस दौरान 80,343 वोट मिले थे। वहीं एसएचएस के सुधीर मोरे को 38,427 वोट मिले थे। बता दें कि एमएनएस के दिलीप लांडे को 17,207, कांग्रेस के रामगोविंद यादव को 10,071, एनसीपी के उम्मीदावर हारुन युसूफ खान को 7,426 वोट मिले थे। बता दें कि इस चुनाव में कुल 1,59,782 मतदान हुआ था, यानि इस सीट पर 52.70 फीसदी ही मतदान हुआ था।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी