BJP विधायक आशीष शेलार बोले, उद्धव को हिन्दुत्व के प्रमाणपत्र की जरूरत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2020

मुंबई। भाजपा विधायक आशीष शेलार ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, जो शिवसेना के भी प्रमुख हैं, को हिन्दुत्व का प्रमाणपत्र लेने की जरूरत है क्योंकि वह अपने दिवंगत पिता बाला साहेब ठाकरे द्वारा शुरू की गई राजनीति से ‘विमुख’ हो गए हैं। शेलार ने यह टिप्पणी, ठाकरे द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर पलटवार करते हुए यह कहे जाने के बाद की कि ‘‘ मुझे मेरे हिन्दुत्व के लिए प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं है।’’ उल्लेखनीय है कि ठाकरे को धार्मिक स्थलों को दोबारा खोलने के सिलसिले में लिखी चिट्ठी में कोश्यारी ने पूछा, ‘क्या आप अचानक धर्मनिरपेक्ष हो गए हैं, जिस शब्द से आप नफरत करते थे? 

इसे भी पढ़ें: शरद पवार ने PM मोदी से कहा, राज्यपाल के पत्र में अंसयमित भाषा का इस्तेमाल

शेलार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘ आप इस तथ्य से इनकार नहीं कर सकते हैं कि आप हिन्दुत्व से विमुख हो गए हैं जिसका अनुपालन आपके पिता (बाला साहेब ठाकरे जिन्होंने शिवसेना की स्थापना की थी) करते थे। जिन लोगों ने वीडी सावरकर को अपमानित किया उनके साथ आप सत्ता में साझेदारी कर रहे हैं।’’ भाजपा विधायक ने वार्षिक ‘आषाढी एकादशी’ के अनुष्ठान का संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘ आप जब कुछ महीने पहले परंपरा के अनुसार, पंढरपुर गए तो भगवान विट्ठल के चरण स्पर्श नहीं किए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपको राज्यपाल कोश्यारी के प्रमाणपत्र की जरूरत है जो उत्तराखंड से आते हैं जो देवभूमि है।’’ गौरतलब है कि बालासाहेब ठाकरे को हिन्दुत्व का चेहरा माना जाता था और उन्हें ‘हिंदू हृदय सम्राट’ के रूप में संबोधित किया जाता था।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी