By अंकित सिंह | Jan 30, 2026
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में शुक्रवार को उस समय राजनीतिक तनाव पैदा हो गया जब विधायक बृजभूषण सिंह ने कथित तौर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को रोककर जिला कलेक्टर कार्यालय ले गए। खबरों के मुताबिक, दोनों नेताओं के सुरक्षाकर्मियों के बीच हाथापाई भी हुई। इस घटना के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए महोबा में थे।
कार्यक्रम से निकलते समय, चरखारी से भाजपा विधायक बृजभूषण सिंह ने कथित तौर पर उन्हें रोकने का प्रयास किया और मंत्री से उन गांवों के सरपंचों से मिलने का आग्रह किया जहां जल जीवन मिशन के तहत जल आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई है। इस अनुरोध के कारण मंत्री के निजी सहायक और विधायक के बीच तीखी बहस हुई। इस झड़प के बाद, दोनों भाजपा नेता कलेक्ट्रेट की ओर बढ़े, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई। अधिकारियों ने आम जनता के प्रवेश को रोकने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर को बैरिकेड कर दिया है।
विधायक बृजभूषण सिंह ने स्वतंत्र देव सिंह से बातचीत के दौरान कहा कि हर घर नल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी पहल है और इसे ठीक से लागू किया जाना चाहिए। इसके सुचारू क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए मैं सभी आवश्यक कदम उठाऊंगा। जनता ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है और मैं उनके हितों के लिए संघर्ष करता रहूंगा। नमामि गंगा योजना अधर में लटकी हुई प्रतीत होती है और कई गांवों की सड़कें खुदी हुई हैं, पाइपलाइनों से पानी का रिसाव और भी असुविधा पैदा कर रहा है। हमने मंत्री जी को इन गंभीर मुद्दों से अवगत कराया और तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि मंत्री जी ने इन सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए 20 दिन का समय मांगा है और अगर इस मुद्दे को नजरअंदाज किया गया तो हम इसे यूं ही नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मंत्री जी ने मुझसे कहा था कि वे मेरे साथ प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेंगे। हालांकि, वे नहीं आए। मैं इस मुद्दे को उठाता रहूंगा क्योंकि यह प्रधानमंत्री मोदी की योजना है।
पूरे मामले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। अखिलेश ने एक्स पर वीडियो साक्षा करते हुए लिखा कि हमने तो पहले ही कहा था कि भाजपा के ‘डबल इंजन’ ही नहीं डिब्बे भी आपस में टकरा रहे हैं। पैसे कमाने और ज़मीन क़ब्ज़ाने में लगे भाजपा के मंत्री हों या विधायक, इनमें से कोई भी जनता या विकास का काम नहीं कर रहे हैं। इसीलिए जनता के गुस्से से बचने के लिए वो एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं। भाजपा के ही विधायक द्वारा, अपनी ही भाजपा सरकार के मंत्री को बंधक बनाना दर्शाता है कि भाजपा सरकार के विधायक अब अगले चुनाव में हारनेवाले हैं। वैसे ये न सोचा जाए कि ये इन दोनों के बीच की ही लड़ाई है, दरअसल ये तो केवल सैम्पल या कहें नमूना है, हर विधानसभा क्षेत्र में यही हाल है। इस बार भाजपा को चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी ही नहीं मिलेंगे। भाजपा की सत्ता पटरी से उतर गई है।