दूषित पानी के मुद्दे पर बीजेपी विधायकों ने विधानसभा से किया वॉकआउट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2019

नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को शहर में ‘दूषित पानी’ के मुद्दे को लेकर विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता और अन्य विधायकों ने बहिर्गमन किया। उन्होंने इस विषय पर चर्चा की मांग की थी, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने अस्वीकार कर दिया। सदन की कार्रवाई शुरू होते ही गुप्ता और अन्य तीन भाजपा विधायकों मनजिंदर सिंह सिरसा, ओम प्रकाश शर्मा और जगदीश प्रधान ‘दूषित पानी’ की बोतलें लाए, जिसकी कथित तौर पर शहर में आपूर्ति की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ DCW चीफ मालीवाल ने खोला मोर्चा, कल से करेंगी आमरण अनशन

उन्होंने वे बोतलें सदन में दिखाईं। गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली में दूषित जल की आपूर्ति पर हम चर्चा कराना चाहते थे। चर्चा के लिए हमने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और कार्यस्थगन प्रस्ताव भी दिया।’’ विपक्ष की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि वह सूचीबद्ध विषयों से इतर विषयों पर चर्चा की इजाजत नहीं देंगे। गुप्ता ने कहा कि शहर में जिस पानी की आपूर्ति हो रही है, वह भारतीय मानक ब्यूरो की गुणवत्ता जांचों में खरा नहीं उतरा है। इसके बावजूद विपक्ष को यह मुद्दा नहीं उठाने दिया जा रहा। हालांकि, विस अध्यक्ष ने कहा कि सदन में चर्चा के लिए कई मुद्दे सूचीबद्ध हैं और वक्त की कमी है, इसलिए इस विषय पर वह चर्चा की इजाजत नहीं देंगे। उनके इस फैसले के बाद सभी चार विधायकों ने विरोध जताने के लिए सदन से बहिर्गमन किया।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana