युवा अक्सर भावनाओं में बह जाते हैं, दिल्ली में हुई जघन्य हत्या पर बोले बीजेपी सांसद हंस राज हंस

By अभिनय आकाश | May 29, 2023

उत्तर-पश्चिम दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद हंस राज हंस ने सोमवार सुबह एक 16 वर्षीय लड़की की हत्या के बारे में बात करते हुए कहा कि युवा अक्सर ऐसी भावनाओं में फंस जाते हैं। राजधानी दिल्ली में 16 वर्षीय लड़की साक्षी की साहिल नामक शख्स ने 20 से अधिक बार चाकू से वार कर हत्या कर दिया। हंस ने सोमवार को कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मेरे निर्वाचन क्षेत्र में पहले भी ऐसे मामले होते रहे हैं। मैं पुलिस और पीड़िता के परिजनों के संपर्क में हूं। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Murder पर मृतका की मां ने की साहिल को फांसी देने की मांग, NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश

पुलिस ने कहा कि लड़की ने जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने की योजना बनाई थी, तभी आरोपी साहिल ने उसे रोका और कई बार चाकू मारा। जिसके बाद वह उसे एक पत्थर से मारता हुआ दिखाई दिया। साहिल को जघन्य अपराध के घंटों बाद उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था।

इसे भी पढ़ें: Wrestlers' Protest: दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर बोले योगेश्वर दत्त, विपक्षी पार्टियों ने पहलवानों का किया गलत इस्तेमाल

गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सुमन नलवा ने कहा, 'हमने आरोपी साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है। वह एसी और रेफ्रिजरेटर के लिए मैकेनिक का काम करता था। आगे की जांच चल रही है, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आरोपी को अधिकतम सजा दिलाई जाए।  

प्रमुख खबरें

Breaking News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बारूदी सुरंग में हुआ विस्फोट, सेना का जवान शहीद

दिल्ली में फिर हुआ डबल मर्डर! जाफराबाद में दो भाइयों को बदमाशों ने गोलियों से भूना, तड़प-तड़प कर मौत

सेंसर मंजूरी लंबित, फिल्मों की रिलीज पर संकट! IFFK में फलस्तीन-थीम वाली फिल्मों सहित 19 प्रदर्शन रोके गए

Recruitment Scam: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने अग्निशमन विभाग के 103 कर्मचारियों की सेवा समाप्त की, जानें ये सख्ती क्यों की गयी?