कश्मीर पर केंद्र की रणनीति पर भाजपा सांसद ने उठाया सवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2016

लोकसभा में भाजपा के एक सदस्य ने कश्मीर की स्थिति से निपटने के अपनी ही सरकार के तौर तरीकों पर निशाना साधा और कहा कि यह रणनीति गलत है और अलगाववादियों एवं आतंकवादियों से कड़ाई से निपटा जाना चाहिए। शून्यकाल के दौरान भाजपा सदस्य आरके सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार में एक मंत्री पर हाल ही में बम से हमला किया गया और पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया जा रहा है। अशांत स्थिति के मद्देनजर कुछ पुलिस चौकियों को भी खाली कराया गया है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘अभी सरकार की कश्मीर की रणनीति गलत है। अलगाववादियों एवं कुछ आतंकवादियों से निपटने का तरीका ठीक नहीं है।’’ सिंह ने दावा किया कि कश्मीर में बहुसंख्यक लोग शांति, रोजगार चाहते हैं और वे हिंसा के खिलाफ हैं। कुछ गिने चुने आतंकवादियों ने लोगों को डरा धमका कर भय का माहौल बनाया है। उन्होंने कहा कि अलगाववादियों पर अभियोग चलाया जाना चाहिए, हवाला के जरिये धन के प्रवाह पर अंकुश लगाया जाना चाहिए, सीमाओं की घेराबंदी की जानी चाहिए।

 

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी