भाजपा सांसदों ने लगाए जय श्री राम के नारे, निर्दलीय सांसद ने दी नसीहत

By अभिनय आकाश | Jun 17, 2019

मुंबई। पश्चिम बंगाल से जय श्री राम के नारे पर शुरु हुए सियासी उबाल ने अब संसद को भी अपनी चपेट में ले लिया है। श्चिम बंगाल से निर्वाचित सदस्य और केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रिया एवं देबश्री चौधरी के शपथ लेने के बाद सदन में ‘जय श्रीराम’ के जयकारे लगाये गये। जिस पर महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा ने इशारों-इशारों में भाजपा को निशाने पर लिया है। उन्‍होंने कहा कि संसद भवन में सांसदों के शपथ लेने के दौरान 'जय श्री राम' नारे का कोई मतलब नहीं है। यह सही जगह नहीं और इसके लिए मंदिर हैं। सभी भगवान समान हैं लेकिन किसी एक को चुनकर उनका नाम लेना गलत है।

इसे भी पढ़ें: राहुल ने शुरू की संसद में नई पारी, बोले- संविधान के प्रति रखूंगा सच्ची श्रद्धा और निष्ठा

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में चुनाव अभियान के दौरान कुछ लोगों द्वारा उनके सामने जय श्रीराम के नारे लगाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की थी। आज संसद सत्र के पहले दिन पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री सुप्रियो द्वारा शपथ ग्रहण करते ही भाजपा नेताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू किये और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री चौधरी के शपथ लेने तक यह सिलसिला चलता रहा।